• पर्यावरण को साफ रखने में स्वास्थ्य विभाग भी करेगा सहयोग • यूएनडीपी के विकास लक्ष्यों में शामिल हैं प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट • गर्दनीबाग में लगाया गया है प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट • प्रतिदिन 5 टन प्लास्टिक रिसाइकल करने की है क्षमता पटना, 5 जून: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जहाँ सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रबंधन को लेकर भी तैयारियां की जा रही है. वहीं यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम( यूएनडीपी), पटना नगर निगम एवं हिंदुस्तान कोकाकोला बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर कार्य करने में जुटी है . अपशिष्ट का समुचित प्रबंधन आवश्यक है ताकि बड़े स्तर पर संक्रमण के खतरों की रोकथाम के साथ स्वच्छ पर्यावरण तैयार किया जा सके. इसको लेकर पटना के गर्दनीबाग में पहला प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र स्थापित की गयी है. विस्तृत रिपोर्ट सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। श्रोताओं 9266673888 पर मिस कॉल कर जिले की हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे। धन्यवाद