सुपौल:मोहम्मद अजमत अली बिहार मोबाइल वाणी के लिए यह संदेश दे रहे है की अभी जो पहचान पात्र की जरूरत सभी को है उसके लिए क्या क्या दिक्कतों का सामना करना पद रहा है।जब वे अपना पहचान पत्र के लिए अप्लाई किया एक बार दो बार पर जब नहीं आया तो कारण पता चलने पर यह पता चला की जब तक 200/-,300/- रूपए नहीं देंगे तब तक बन कर नहीं आ सकता है जबकि उन्हें इसकी बहुत जद ज़रुरत थी बैंक में अकाउंट खुलवाना था ओर भी कई सारे काम रुके हुए थे।परन्तु 300/-रूपए देने पर काम हो गया। और जो लोग अप्लाई किये हुए थे उन्हें नहीं मिला। तो जब बाकी लोगोँ ने पुछा की कैसे हुआ तुमरह काम तब उन्होने बताया। फिर उन्होने कहा की इसके लिए एक जुट होकर इसके विरुद्ध चुनाव आयोग को शिकायत करने पर कुछ हो सकता है।