पूर्वी चम्पारण:पवन कुमार बिहार मोबाइल वाणी के लिए यह संदेश दे रहे है कि आज टी तारीख में बहुत सारी बेरोगज़ारियां हमारे सामाज में बढ़ गयी है सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।सारे बेरोज़गार व्यर्थ ही घुमते रहते है।उन्हें कोई पूछने वाला नहीं है। हमारी सरकार क्या कर रही है ? वो कहती है कि 100 % विकास कर दिए पर कि क्या ? कुछ तो नहीं है। आज बेरोजगार भूखे मर रहे है। कही छीना झपटी तो कही लूट पाट हो रही है तो कही मार पीट हो रहा है। क्या है यह इस बेरोजगारी के पीछे सरकार का ध्यान कहाँ है? रोड बन जाए बिजिली आ जाये पानी आ जाये पर ऐसा नहीं हो सकता कि रोगजार नहीं मिले। क्या कर रही है सरकार? जाब तक सरकार बेरोजगारी नहीं हटाएगी बिहार का कुछ नहीं हो सकता। सर्कार को रोजगार देना होगा यहाँ बोला जा रहा हैं कि आरक्षण दिया जा रहा है st/sc कम्युनिटी को तब भी 50% से अधिक लड़के सड़क पर घूम रहे है। हम किससे अपने बात कहे?