पूर्वी चम्पारण:सुमित्रा देवी बिहार मोबाइल वाणी के लिए यह सन्देश दे रही है कि इनके गाओं में आंगनवाड़ी सेंटर है पर उसका लाभ गरीब को नहीं मिलता है।गर्भवती या जिसके पास बच्चा है उसको जो राशन मिलने वाला होता है वो नहीं मिलता है। इस पर कृपया कोई करवाई करे ताकि यहाँ पर के आंगनवाड़ी पर सुविधा उपलब्ध हो सके या फिर आंगनवाड़ी सतर्क हो कि हर किसी को लाभ मिल सके।
