जिला पूर्वी चम्पारण,से फूलमती देवी जो कि आंगनबाड़ी सेविका है ये बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से कहती है कि इनके कोमला गाँव के पंचायत कि स्थिति बहुत ही ख़राब है इनके पंचायत में रोड,बिजली,रोजगार के लिए साधन और आने जाने के लिए वाहन कि सुविधा नहीं है।जिसके कारण यहाँ के लोगो को काफी परेशानी हो रही है।
