सुपौल:लक्ष्मण कुमार बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा एक मुद्दे को उठा रहे है की उनके इलाके में सड़क नहीं है। गाड़िया चलती है तो सड़क में धुल उड़ाते हुए चलते है जिससे कि धूल नाक में जाने से कई तरह की बीमारी हो रही है। इसलिए कृपया सड़क बना दे।