जिला सुपोल से लक्ष्मण कुमार बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उनके गाँव की जो सड़क है उसकी स्थिति बहुत ही जर्जर है,लेकिन जंहा तक वोट का मामला है नेता लोग आते है और वोट लेने के लिए सिर्फ वादे कर के चले जाते है पर कुछ काम नही करवाते। नितीश कुमार जी से आग्रह है की सड़क योजना में कुछ परिवर्त किया जाए।
