बिहार राज्य के नालंदा जिला से गिद्धौर प्रखंड से अजित कुमार यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि रतनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में बीते चार माह से चापाकल खराब पड़ी थी। जिस खबर को मोबाइल वाणी के रिपोर्टर द्वारा प्रमुखता से चलाया गया था, खबर चलने के बाद गिदौर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा आश्वासन चापाकल मर्रम्मत करने को मिला तथा रतनपुर पंचायत के मुखिया के द्वारा पीएचडी विभाग के कर्मियों को सहयोग देते हुए पंचायत के वार्ड नंबर 12 के निवासी चनेसर मांझी के घर के नज़दीक एवम काली स्थान भौराटांड़ मुसहरी के समीप लगे सरकारी चापाकल को मररम्मत किया गया। जिस कारण हरिजन टोला में पानी की किल्लत दूर हुई और लोगों को राहत मिली।