बिहार राज्य के मुंगेर जिले से अवैध ठाकुर जी ने मुंगेर की आवाज के माध्यम से एक व्यवसायी पवन कुमार जी से बातचीत की। बातचीत के दौरान पवन जी ने बताया कि ई.वी.एम .के द्वारा वोटिंग या वैलेट पेपर द्वारा होना चाहिए। क्युँकि ई.वी.एम आगे बढ़ने का पहला पहचान है और वालेट पेपर में चोरी होने की गुंजाइश रहती है। साथ ही पवन जी का कहना है कि जो भी शिक्षित लोग हैं वो ई.वी.एम को ही पसंद करेंगे ये टेक्नोलॉजी काी दुनिया है।देश में अधिकतर लोग शिक्षित हो चुके हैं और उनको पता है कि ई.वी.एम से किसी प्रकार की छेड़ छार नहीं हो सकती है।