विजेता,समस्तीपुर से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है कि जीवोकापार्जन के लिए जो फार्म भरे थे और एग्जाम दिए थे और रिजल्ट नहीं आया था पर वो चाहती है कि जो कार्य कर रहे है उसमे सहयोग दे दे तो वह जीविका में जुड़ना चाहती हु क्योकि वो चाहती है कि समाज कि मदद करे क्योकि उनको समाज कि मदद करना अच्छा लगता है।