बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि आज़ादी के सत्तर वर्ष के बाद भी हमारे देश से गरीबी नहीं मिटी है। आज भी अच्छी खासी आबादी उनलोगों की है जिन्हे दो वक्त की रोटी भी नहीं मिलती है। जनसँख्या और बेरोजगारी बढ़ गयी है साथ ही महंगाई भी आसमान छू रही है। सरकारे बदलती रही पर अमीर और अमीर होते गए और गरीब और ज़्यादा गरीब हो गए। कैसे लोगो को शिक्षा और स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा मिले। देश का माध्यम वर्ग हर तरफ से पिसता जा रहा है। इस पर सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है।