बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी देते हैं की हमारे देश में प्रदूषण दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है।बढ़ते प्रदूषण के कारणों की ओर विचार करें तो हमें कई कारण नजर आयेंगे।त्योहारों के मौसम में होने वाले आतिशबाजी और विवाह एवं जन्मदिन के अवसर पर होने वाले पटाखों के इस्तेमाल से वायु और ध्वनि प्रदुषण होती है।जिससे हर वर्ष कई लोगों की जिंदगियाँ खतरे में पड़ जाती है,तो कुछ मौत के भी शिकार हो जाते हैं।प्रदुषण के रोक-थाम के लिए सरकार ने कई योजनायें बनाई हैं,लेकिन धरातल पर उनका कोई ख़ास असर नहीं नजर आता है।हर साल सरकार हज़ारों वृक्षों का रोपण करती है।लेकिन इन पौधों के देखभाल पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।इसलिए अब जरुरत है की सरकार कोई ऐसी व्यवस्था करे की पारदर्शिता के साथ कार्य किये जायें और जिसका असर सही मायने में देखने को मिले।