बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी देते हैं की हमारे देश सबसे ज्यादा खर्च लोग स्वास्थ्य पर ही करते हैं।जबकि सरकार ने स्वास्थ्य सुविधा के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है।देश में चिकित्सा महँगी नहीं लेकिन कमिशन के कारण लोग परेशान हैं।चिकित्सक अक्सर पैसे कमाने के लिए बिना जरुरत के ही कई जाँच लिख देते हैं।जिससे आम जनता का बेवजह ही पैसा बर्बाद हो जाता है।ऐसा सारे चिकित्सक तो नहीं करते लेकिन फिर भी आम धारणा यही बनी हुई है।साफ़-सफाई के अभाव ,दुषित पानी के सेवन एवं मच्छरों से अधिक बीमारियाँ फैलती हैं।सरकार ने जब सफाई अभियान की शुरुआत की तो सभी लोगों के हाथों में झाड़ु दिखे पर आज इस अभियान को चार साल होने को चले हैं।स्थिति ज्यों के त्यों देखने को मिलती है।आज हमारे देश को जितनी जरुरत बुलेट ट्रेन और अंरिक्ष यान की है,उससे कहीं ज्यादा जरुरी है,स्वास्थ्य सुविधाओं में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने की।