बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि गिद्धौर को खुले से शौच मुक्त बनाने को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ चिरंजीव कुमार पांडेय की अध्यक्षता में संबंधित विभागीय कर्मियों की एक बैठक बुलाई गई। नवनिर्मित शौचालय निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में बीडीओ ने मौरा, पतसंडा, कोलहुआ, गंगरा, सेवा सहित अन्य पंचायतों में शौचालय निर्माण कार्य सहित जियो टै¨गग में गति लाने की बात कही। उन्होंने सभी नोडल पदाधिकारियों से कहा कि सरकार व विभाग स्वच्छता मिशन के तहत जमीनी स्तर पर शौचालय निर्माण करवाने व शौचालय निर्माण करा रहे लाभुकों को जियो टै¨गग के तहत भुगतान के प्रति गंभीर है। बीडीओ ने कहा कि हमारा प्रखंड अब ओडीएफ होने के अंतिम चरण पर है। इसलिए जल्द से ज्ल्द नवनिर्मित शौचालय का स्थल निरीक्षण कर ही राशि का भुगतना करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।