बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि प्रशासनिक स्तर पर प्रखंड को खुले में शौच मुक्त बनाने को लेकर गांव-गांव में अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन प्रखंड मुख्यालय का शौचालय विहीन चौक ओडीएफ अभियान का मुंह चिढ़ा रहे है। स्थानीय गोल चौक पर सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से बाजार आ रहे लोगों को खास कर महिलाओं व छात्राओं को काफी फजीहत उठानी पड़ रही है। चौक के अगल-बगल लोग खुले में पेशाब करते हैं। जिससे गंदगी फैल रही है। बावजूद जनप्रतिनिधि व अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है। बाजार में प्रति दिन हजारों लोगों का आना जाना होता है। कोई बस पकड़ने, तो कोई बाजार करने आता है। इसमें पुरुष तो किसी तरह खुले में शौच क्रिया कर ले रहे हैं। लेकिन महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।