बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि सरकार की लाख प्रयास के बावजूद स्वास्थ्य की क्षेत्र में कोई खास बदलाव लोगो को नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण इसलिए किया गया था,ताकि सभी को प्राथमिक स्तर की स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सके और उन्हें हर छोटे उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़े। लेकिन वर्तमान समय में यह स्वास्थ्य केंद्र सिर्फ दिखावे का बनकर रह गया है। जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है।