बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि 10 वर्ष से कम उम्र वाले वैसे बच्चे, जिनका बैंक में खाता नहीं खुल पाया है, वैसे बच्चों के लिए खुशखबरी है। अब ऐसे बच्चे पुस्तक की राशि से वंचित नहीं रह पाएंगे। ऐसे बच्चों को पुस्तक की राशि उनके माता-पिता या अभिभावक के खातों में ही भेजी जाएगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने सभी डीईओ, डीपीओ सर्व शिक्षा को आवश्यक निर्देश जारी कर पुस्तक राशि खाते में हस्तांतरित करने में तेजी लाने को कहा है। दरअसल पिछले वर्ष पुस्तक उपलब्ध कराने में फजीहत झेल चुकी सरकार ने इस वर्ष पुस्तक के बदले राशि ही बच्चों को देने का फैसला लिया। जिसके तहत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि भेजी जानी थी। परंतु 10 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों आधार कार्ड या अन्य कारण से बैंक में खाता नहीं खुल पा रहा था। जिसके कारण जिले के सैकड़ों बच्चे पाठ्य-पुस्तक की राशि से वंचित पड़े थे।