बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के द्वारा कहते हैं कि जिस तरह से जलवायु परिवर्तन हो रही है,उससे कृषि पैदावार के साथ-साथ आर्थिक समृद्धि भी प्रभावित हो रही है।इस परिस्थिति को देखने के बाद हमारा संभल जाना जरुरी है।अब भी अगर हम नहीं संभले तो हमे आने वाले समय में भयंकर विनाश के लिए तैयार रहना होगा।अगर समय रहते प्रकृति का दोहन बंद नहीं हुआ तो आने वाले समय में हमारी मुलभुत जरूरत की चींजे भी हमारी पहुँच से दूर होगी।हम तात्कालिक विकास की ओर इस तरह से भाग रहे हैं।यह विकास संपूर्ण विकास नहीं है,हमें अपने भविष्य के लिए इस ओर गंभीरता से मिल कर विचार-विमर्श की जरुरत है।वर्तमान में सम्पूर्ण विकास की जगह केवल औद्योगीक विकास हो रहा है।हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए।तब ही यह संपूर्ण विकास का सपना साकार हो पायेगा