बिहार के जिला गिद्धौर से भीम राज ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया से बताया कि पिछले दो दिनों से गर्मी और उमस और आंधी बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है। पिछले दो दिनों से आकाश में बादल छाए रहते हैं। वहीँ सुबह से ही आकाश में बादल छाए हुए हैं। हल्की हवाओं का दौर जारी है ,वहीँ चिकित्सकों के अनुसार तापमान कभी कम कभी ज्यादा होने से लोगों में बीमार होने की आशंका बढ़ जाती है। इसी कारण से गिद्धौर पीएचसी में रोजाना डेढ़ सौ से भी अधिक मरीज पहुँच रहे हैं। चिकित्सक सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। चिकित्सक नई जानकारी देते हुए बताते हैं कि बच्चों एवं बीमार लोगों को लेकर सतर्क रहने की आवशयकता है। बच्चों को सर्दी एवं खांसी होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।