बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के द्वारा कहते हैं कि देश के अच्छे भविष्य और विकास के लिए शिक्षा व्यवस्था का सुदृढ़ होना अतिआवश्यक है।किसी भी देश के विकास की डोर आने वाली पीढ़ी के हाथ में ही होती है।ऐसे में अगर शिक्षा व्यवस्था ही खराब होगी तो बच्चे देश का भविष्य कैसे उज्जवल करेंगे।देश के विकास के लिए यह जरुरी है कि बच्चों को सही ज्ञान और दिशा मिले।जिससे वो कुशल और सभ्य इंसान बने और देश को प्रगति की ओर ले जाए।हर तरह की शैक्षणिक नीतियाँ धराशयी हो जायेगी,अगर शिक्षकों द्वारा प्रेषित ज्ञान अच्छे और गुणवत्तापूर्ण नहीं होंगे।कक्षाओं का कुशल संचालन,उनका स्वरुप और योजनाबद्ध तरीके से दी गयी,शिक्षा ही बच्चों को आज के युग के अनुसार तैयार करेगी।तब ही एक अच्छे और विकसित देश की कल्पना संभव हो सकेगी