बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जमुई जिला में उच्च शिक्षा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम नारायण सिंह ने कहा कि प्लस टू अतिथि शिक्षकों को नियुक्त करके एक हज़ार पे प्रतिदिन के हिसाब से पारिश्रमिक दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसे लेकर विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है लेकिन यह एक माह में 25000 से अधिक रुपया नहीं होगा। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 फीसद अंकों के साथ स्नातकोत्तर और बीएड अथवा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही गणित भौतिकी एवं रसायनशास्त्र विषयों के लिए योग्य अभ्यर्थी के लिए अर्हता न्यूनत 55 फीसद अंकों के साथ बीटेक अथवा एमटेक रखी गई है।