बिहार राज्य के जमुई जिला से भीम राज मोबाइल वाणी के द्वारा जानकारी देते हैं कि बिहार सरकार ने लड़कियों को शिक्षित ,स्वतंत्र बनाने बाल विवाह रोकने के उद्देश्य से कन्या उत्थान योजना की शुरुआत की है।जिसके अंतर्गत बेटियों को इंटर पास करने पर 10000 रूपये की राशि और स्नातक होने पर 25000 रूपये की राशि दी जायेगी।इंटर की छात्रा के लिए अविवाहित होना अनिवार्य है।इसके साथ की कई और फैसलें लिए गए हैं जिसमे छात्रों की पोशाक की राशि को भी बढ़ाया गया है।1 से 5 वर्ग तक के बच्चों को 200-500 रूपये मिलेंगे।इसके अलावा छात्राओं को सैनेटरी नैपकिन के लिए मिलने वाली 150 रूपये को बढ़ा कर 300 रूपये कर दी गयी है।इसके साथ ही सरकार ने यह भी निर्णय लिया है,की तेज़ाब पीड़िता के 40% जले होने पर ही पेंशन मिलने के नियम को बदल दिया है।अब तेजाब से होने वाले छोटे से जख्म पर भी वह पेंशन की हकदार मानी जायेगी