बिहार राज्य के जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि जमुई जिला प्रशासन के आदेशानुसार जिले भर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा है जिससे ऑटोचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। यह अभियान 16 अप्रैल से 30 तक चलेगी।अभी तक वाहन चेकिंग के दौरान 35 ऑटो को पूर्ण कागजात नहीं रहने के कारण पकड़ा गया है। जब्त किये गए सभी ऑटो को नगर थाना भेज दिया गया है। वाहन चेकिंग अभियान के कारण आमलोगों की समस्या बढ़ गई है। जिन ऑटो चालकों के पास कागजात नहीं है वे अपना अपना ऑटो घर पर ही खड़ा कर दिया है।