बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जमुई बाजार में शीघ्र ही बाईपास का निर्माण किया जायेगा। जमुई बाजार में जिले की जिलाधिकारी डा.कौशल किशोर की पहल पर राज्य सरकार ने बाइपास निर्माण के लिए मुहर लगा दी। बाईपास निर्माण के लिए 10 करोड़ 11 लाख की लागत से जमुई के मनिअड्डा के समीप से बाइपास बनाया जायेगा। इसके लिए विभाग ने डीपीआर तैयार कर लिया है।यह बाईपास मनिअड्डा से पतौना मोड़ तक छह किलोमीटर की दूरी तक सड़क का चौड़ीकरण कर एनएच-333 ए से जोड़ा जाएगा।