बिहार राज्य के जमुई जिला से भीम राज मोबाइल वाणी के द्वारा जानकारी साझा करते हुए बताया कि अधिक रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए भारतीय रेल ने विभाग में 20 हज़ार रिक्त पदों की वृद्धि की है।इसके पहले इस क्षेत्र में 90 हज़ार भर्तियाँ होनी थी।लेकिन अब कुल 1 लाख 10 हज़ार पदों पर भर्तियाँ होने की घोषणा की गई है।ऐसा करने से 20 हज़ार अतिरिक्त रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं।विभाग ने जानकारी देते हुए बताया की 9 हज़ार नियुक्तियाँ रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल की जायेगी।इसके लिए विज्ञापन इस साल मई में प्रकाशित की जायेगी।इसके साथ ही L1 और L2 श्रेणियों में 10 हज़ार भर्तियाँ ली जायेंगी।यह निर्णय सरकार द्वारा किये गए बदलावों के बाद नई तकनीक का प्रयोग कर के भारतीय रेल को पटरियों पर लाने,विद्युतीकरण,आधुनिकीकरण और यात्रा सुरक्षा की तर्ज पर किया जा रहा है।