बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से दुखन राम जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि सदर अस्पताल में लगभग 10 से 15 दिनों से कई जरूरी दवा की कमी होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।लगभग 10 दिनों से बुखार की दवा सदर अस्पताल में मौजूद नहीं है, वहीं लगभग 15 दिनों से कई प्रकार का एंटीबाइटिक दवा काउंटर पर उपलब्ध नहीं है जिस कारण दूर-दराज से सदर अस्पताल में इलाज करने पहुंचें मरीजों को बाजार का सहारा लेना पड़ रहा है। विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज कराने पहुंचे अशोक कुमार, गीता देवी, सहित कई लोगों ने बताया कि सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए सभी सरकारी अस्पताल में दवा सहित अन्य प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराती है लेकिन कई दिनों से सदर अस्पताल में कई तरह की दवा नहीं मिलने के कारण उन लोगों को बाजार से दवा की खरीदनी पड़ रही है। मरीजों ने बताया कि डाक्टर द्वारा तो कई प्रकार की दवा पर्चा पर लिखा जाता है, लेकिन दवा काउंटर पर जाने पर पता चलता है कि बुखार तक की दवा मरीजों को बाजार से लाना पड़ता है, इस स्थिति में अस्पताल के मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।