बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि जमुई में डाक विभाग के द्वारा झाझा स्थित डाकघर को अनुमंडल डाकघर का दर्जा दिया है। इसका उद्घाटन मुंगेर प्रमंडल के डाक अधीक्षक जीतेन्द्र ने की। साथ ही झाझा डाक निरीक्षक का प्रभार मुंगेर डाक निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर को दिया गया है। इस अनुमंडल के तहत झाझा, झाझा बाजार, सोनो, गिद्धौर, चकाई एवं सिमुलतला के कुल 75 डाकघर एवं 6 उप डाकघर डाक निरीक्षक के कार्य में होंगी। आम लोगो को इससे काफी सुविधाएं भी होंगी। साथ ही नई योजनाओ का शुभारंभ भी किया जायेगा। इस अवसर पर डाक बिमा दिवस भी मनाया गया और लोगो ने डाक बीमा भी करवाया। इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक अरूण कुमार मंडल एवं आशुतोष कुमार, उप डाकपाल प्रदीप कुमार, सुनील पासवान ने अपने-अपने विचारो को रखा है।