बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि जमुई में अंतरा कार्यक्रम के तहत गर्भनिरोधक सूई एम.पी.ए को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित आइडीएसपी कक्ष हुआ। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ डीपीएम प्रशिक्षुओं को संपूर्ण जानकारी दी । मौके पर ट्रेनर के रूप में महिला रोग विशेषज्ञ रेफर अस्पताल चकाई के डॉ. गायत्री व परिवार कल्याण काउंसलर प्रिया कुमारी ने इस गर्भनिरोधक सूई के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह महिलाओं के लिए कारगर गर्भनिरोधक साधन है। इसके उपयोग से पहले बच्चे में देरी और दो बच्चों के बीच समुचित अंतराल रखा जा सकता है। महिलाएं 90 दिन के अंतराल पर सूई ले सकती है। इस मौके पर सदर अस्पातल के सिविल सर्जन डॉ. श्याम मोहन दास, डॉ.सुरेंद्र सिंह ,डी.पी.एम समेत आदि अधिकारी उपस्थित थे।