बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में इस साल ऑब्जेक्टिव और सबजेक्टिव प्रश्नों के सेट एक साथ परीक्षार्थियों को मिलेंगे। निर्धारित समय में परीक्षार्थी अपनी सुविधानुसार किसी भी सेट के प्रश्नों के जवाब हल कर सकेंगे। मैट्रिक परीक्षा में पहली बार परीक्षार्थी ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का जवाब ओएमआर शीट पर देंगे। जबकि इंटर के परीक्षार्थी पूर्व से ही वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का जवाब ओएमआर शीट पर देते रहे हैं। पिछले साल तक इंटर के परीक्षार्थियों को कुल अंक के 40 फीसद वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करने के लिए एक घंटा 15 मिनट का समय मिलता था। इसे जमा करने के बाद सबजेक्टिव प्रश्नपत्र का सेट दिया जाता था। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। अब यह परीक्षार्थियों पर निर्भर करेगा कि वे कब किस सेट के प्रश्न हल करेंगे। इस साल वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या भी कुल अंक का 50 फीसद होगी। परीक्षा प्रणाली पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित हो गई है, पिछले साल परीक्षा संचालन के दौरान उत्पन्न कठिनाइयों से सीख लेते हुए कई स्तर पर फेरबदल किए गए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर परीक्षा 6 से 16 फरवरी तथा 21 से 28 फरवरी तक होगी। इंटर और मैट्रिक के परीक्षार्थी नीले या काले बॉल पेन से ही ओएमआर शीट भरेंगे। पेंसिल से ओएमआर शीट का गोला नहीं भरें। दोस्तों इनकी तरह कोई जानकारी या किसी विषय पर अपना विचार मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें निःशुल्क नंबर 08800984861 पर।