बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि सरकार द्वारा संचालित मध्याह्न भोजन योजना एक सराहनीय योजना है। इस योजना से बच्चों को स्कूलों से जोड़े रखने का बहुत अच्छी योजना है। सभी वर्ग के बच्चे भले ही भोजन ना करते हो लेकिन गरीब घर के बच्चो के लिए एक लाभकारी योजना है। इससे सरकारी विद्यालयो में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में वृद्धि होती है। लेकिन इसके संचालन में थोड़ी सुधार करने की जरुरत है। विद्यालयो में चलने वाले मध्याह्न भोजन योजना को यदि शिक्षकों के हाथों से हटाकर अगर गांव की पढ़ी-लिखी महिला को दे दी जाये तो समाज से कुछ बेरोजगारी भी दूर हो जाएगी और शिक्षक गैर-शैक्षणिक कार्यो से मुक्त होंगे।