बिहार राज्य के मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड से संतोष कुमार मंडल जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि समाज कल्याण विभाग ने समेकित बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के कूल 273 पद रिक्त हैं। उक्त 273 पद बाढ़हथमलगोला,मोकामा, पालीगंज आदि के ग्रामीण क्षेत्रों में रिक्त है।इन पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य महिला उमीदवार डाक के माध्यम से अपना आवेदन भेज सकती हैं।बाढ़हथमलगोला परियोजना में कूल 38 पद रिक्त हैं , जिसमें आंगनबाड़ी सेविका का 20 पद और सहायिका का 18 पद, मोकामा परियोजना के तहत कूल 50 पद रिक्त है ,जिसमें आंगनबाड़ी सेविका का 26 पद और सहायिका का 24 पद रिक्त है और पालीगंज परियोजना के तहत कूल 149 पद रिक्त है, जिसमें आंगनबाड़ी सेविका का 75 पद और सहायिका का 74 पद शामिल है। आंगनबाड़ी सेविका के लिए योग्यता मान्यता प्राप्त स्कूल से मैट्रिक पास और इसके समकक्ष और सहायिका के न्यूनतम योग्यता 8वीं पास होनी चाहिए।