बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड के तेलवा पंचायत अंतर्गत नावाडीह गांव में शुक्रवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति जमुई के सौजन्य से एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत की गई। कलाकारों ने नाटक के माध्यम से खुले में शौच से मुक्ति एवं शौचालय निर्माण के लिए स्वच्छता अभियान गीत गाकर लोगों को जागरूक किया। कलाकारों ने नाटक के माध्यम से खुले में शौच एवं उससे होने वाली बीमारियों के संदर्भ में भी लोगों को अवगत कराया । साथ ही नाटक के हर कड़ी में स्वच्छता पर बल दिया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक सुधीर कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।