टी एन ब्रह्मर्षि,जिला मधुबनी से मोबाइल वाणी के माध्यम से मधुबनी जिले के सदर अस्पताल स्थित ए.एन. एम.स्कूल में प्रशिक्षु गौतमी कुमारी से मलेरिया सम्बन्धी साक्षात्कार ले रहें हैं जिसमे गौतमी कुमारी जी का कहना है कि मलेरिया मादा एनोफ्लिज मच्छर के काटने से होता है।हमारे वातावरण में फैली गंदगी के कारण,जल जमाव के कारण या आवासीय कमी के कारण मलेरिया बढ़ता है।मलेरिया के चार प्रजाति होते हैं - प्लास्मोडियम फैल्सीपैरम,प्लास्मोडियम विवैक्स,प्लास्मोडियम क्वाटर और प्लास्मोडियम ओवेल।10-12 दिनों के अंतराल में ही मलेरिया के लक्षण का पता चल जाता है। इसकी पहचान रोगी के सिर में दर्द,कपकपी के साथ बुखार तथा त्वचा लाल हो जाता है।मलेरी से बचाव के लिए डीडीटी पाउडर का छिड़काव करना चाहिए।