बिहार राज्य के मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से शिव शंकर मंडल जी कहते है कि गोदरेज का प्रयास मलेरिया मुक्त हो समाज अभियान के जरिये हमारे श्रोता अवगत होकर अपने घरो की साफ-सफाई करते रहते है और सुरक्षित रहते है। गांव के लोग किसी मीडिया के साथ जुड़ नहीं पाते है,परन्तु मोबाइल वाणी के साथ जुड़ वे अपने स्वास्थ्य के सुरक्षा के बारे में जानकारी लेते है, इससे उन्हें बहुत ही फ़ायदा है। गांव की महिलाएं भी इस कार्यक्रम से सुरक्षा की बाते सुनकर अपने घर की साफ-सफाई करते हैं। आस-पास कूड़े-कचरे से गन्दगी फैलती है और यही सब मलेरिया के कारण है।इसी से मलेरिया,डेंगू आदि बीमारियां फैलती है।इन बिमारियों से घर-परिवार को बचाने के लिए महिलाओं का बहुत ही बड़ा योगदान है,क्योंकि घर की साफ-सफाई में वे काफी ध्यान रखती है। घर की सफाई बराबर होनी चाहिए, डिटोल या फिनाइल से घर को साफ करना चाहिए,इससे हमारे घरो में कीटाणु नहीं रहेगा और ना ही हम बीमार पड़ेंगे।