बिहार राज्य के मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड से शिव शंकर मंडल जी मोबाइल वाणी के माध्यम से "मलेरिया से कैसे बचाव करे"इसके बारे में राम राजेश ठाकुर जी से बातचीत किये है। जिसमे राम राजेश जी ने बताया कि वे अपने घर में मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करते है,अपने आसपास की जगह को साफ़-सुथरा रखते है, पानी जमा नहीं होने देते है, समय-समय पर क्वायल भी जलाते है,साथ ही दवा-डिटॉल का छिड़काव भी करते है। बच्चे को बुखार आने पर उसे अस्पताल ले जाते है और वहां उसका खून जाँच करवाकर दवा दिलाते है।