बिहार राज्य के मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से शिव शंकर मंडल जी मलेरिया से बचाव के लिए बाबूबरही प्रखंड के मोहम्मद इज़राइल जी से साक्षात्कार लिया ,जिसमे इज़राइल जी ने कहा कि मच्छर से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करते है और साथ ही क्यायल भी जलाते है। समय पर अगर क्यायल उपलब्ध नहीं होता है,तो अगरबत्ती का भी उपयोग करते है,ताकि मच्छर नहीं काट सके। अपने आस-पास में साफ-सफाई का ख्याल रखना चाहिए,गढ्डे में पानी जमा नहीं होने देना चाहिए।जमे हुए पानी एवं घरों की सफाई में फिनाइल का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि साफ-सफाई में कोई भी बीमारी नहीं होता है। किसी को अगर बुखार आये,तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जा कर उसे दवाई दिलाना चाहिए।