प्रखंड खुटौना ,जिला मधुबनी , बिहार से शिवशंकर मंडल जी ने मलेरिया के सम्बन्ध में एक ग्रामीण दिलीप जी से बात की। बातचीत के दौरान दिलीप जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि मलेरिया बीमारी से बचने के लिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करते हैं , घर में क्वाइल जलाते एवं आस पास साफ सफाई रखते हैं। मलेरिया से बचाव के लिए उन्होंने बताया कि घर की सफाई डेटॉल एवं फिनाइल से करना जरुरी होता है। साथ ही चापाकल के आस पास गड्ढों में जमे पानी में भी डेटॉल एवं फिनाइल का छिड़काव करना चाहिए।