बिहार के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड से संतोष कुमार मंडल जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि देश में घटते लिंगानुपात एक चिंता का विषय है। और इसका एक बड़ा उदारहण है हरियाणा। यहां पर वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार प्रति एक हज़ार लड़को में लड़कियों की संख्या मात्र 927 है।देश में घटते लिंगानुपात के पीछे एक कारण है दहेज प्रथा। वर्तमान में स्थिति यह है कि दहेज़ प्रथा एक सामाजिक कुरीति के रूप में उभरा है और हमारे लिए एक गंभीर समस्या बन गई है। संतोष जी कहते हैं कि सभी माता पिता एवं समाज को दहेज़ प्रथा का विरोध करना चाहिए एवं अपनी बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे करना चाहिए ।