बिहार राज्य के मधुबनी जिला से मोबाइल वाणी रिपोर्टर तेज नारायण ब्रम्हार्षि जी ने राजनगर प्रखंड स्थित कसियोना मध्यविद्यालय के शिक्षिका अनु कुमारी जी से महिला हिंसा के मुद्दे पर बातचीत की है। इस बातचीत के दौरान शिक्षिका अनु कुमारी ने बताया कि आज महिलाएँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं लेकिन समाज में उन्हें हर कदम पर तरह-तरह के कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो महिलाएँ अपने घर परिवार और समाज के बारे में सोचकर अपने साथ हो रहे हिंसा को चुपचाप सहन कर लेती हैं। वे कहती हैं कि स्थानीय स्तर पर बालिकाएँ शिक्षा प्राप्त कर जब बाहर निकलती हैं ,तो उन्हें सफ़र के दौरान बसों एवं ट्रेनों में कई तरह की दिक्क़ते झेलनी पड़ती है। ऐसे में महिलाओं के साथ हो रही हिंसा को रोकने के लिए जरुरी है कि सरकार महिलाओं को हर तरह से सुरक्षा दे एवं महिलाओं को आत्म रक्षा की ट्रेनिंग दे ताकि महिलाएं हर जगह पर अपनी सुरक्षा खुद कर सकें।