उतर प्रदेश से एक श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला हिंसा के सम्बन्ध में कहते हैं कि हमारे समाज में महिलाओं के साथ हो रही हिंसा का मुख्य वजह है अशिक्षा। लोग अपनी बेटियों की शादी कम उम्र में करा देते हैं जिससे उन्हें ससुराल में भी प्रताड़ना सहनी पड़ती है। साथ ही दहेज़ प्रथा एक बड़ा कारण है महिला हिंसा बढ़ने के पीछे। वे कहते हैं महिला हिंसा तभी कम होगा जब लोग अपनी बेटियों की शादी उम्र में न करे। वे लोगों से अपील करते हुए कहते हैं कि बच्चियों को पढ़ाये उसके बाद ही उनकी शादी करें। इसके साथ ही ये भी जरुरी हैं कि समाज में व्याप्त अशिक्षा को दूर किया जाये और लोगों में जागरूकता फैलाई जाये। साथी ही वे प्रशासन से कहते हैं कि जब महिला हिंसा से जुड़ी कोई शिकायत आती है थाने में ,तो पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित करवाई की जानी चहिये।