चक्रवर्ती अवस्थी,उत्तर प्रदेश के जिला कानपूर विहार से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि दहेज़ लेना और देना क़ानूनी अपराध है लेकिन समाज के लोग इस लेन-देन पर बहुत जोर देते।दहेज़ को इतना महत्व दिया जाता है कि लोग दहेज़ के कारण शादी से इंकार कर देते है।ऐसी स्थिति समाज में कमी के कारण संभव है जबकि बेटी भी बेटा से कम नहीं होती है इसलिए बेटा-बेटी दोनों को शिक्षित करना चाहिए।अतः इनका कहना है कि समाज में न किसी से दहेज़ लिया जाये और न ही दहेज़ दिया जाये बल्कि इस प्रथा को खत्म कर दिया जाना चाहिए।