रजनी कुमार,जिला जमुई से मोबाइल वाणी के माध्यम से जमुई के सांसद चिराग पासवान से महिला हिंसा के प्रति साक्षात्कार लिए जिसमे उन्होंने महिला हिंसा होने का प्रमुख कारण जानकारी का अभाव बताया है.उन्होंने कहा है की जिस तरह महिलाओ में एक समान सम्मान मिलना चाहिए उसमे कही न कही मानसिकता में जागरूकता की कमी के कारण घरेलु हिंसा होती है।समाज में जागरूकता के लिए सबसे ज्यादा प्राथमिकता शिक्षा को देनी चाहिए क्योकि जबतक महिलाये शिक्षित नहीं होगी,अपने अधिकारों को नहीं जानेगी तब तक यह संभव नहीं है।वही बराबरी का दर्जा पाने का जितना पुरुष को अधिकार है उतना महिलाओ को भी होना चाहिए।महिला हिंसा के प्रति स्थानीय प्रसाशन की भूमिका होती है की अगर कही भी हिंसा होती है तो स्थानीय प्रसाशन की जिम्मेवारी होती है की उसपर कड़ी से कड़ी कार्यवाई करे।वही इनका कहना है की अगर सच्चाई से कानून का पालन किया जाये तो धीरे-धीरे समाज में मानसिकता में कमी आएगी।