बिहार के मुजफ्फरपुर मुन्ना कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मुजफ्फरपुर जिला में मिजिल्स और जापानी इसफ्लाइटिस का इंजेक्शन लगने से दो बच्चों की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना अवराई थाना के पटोरी गावं की है। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक टिका लगने से गावं के दो बच्चों की मौत हुई है जबकि नौ से अधिक गंभीर रूप से बीमार हो गए है। मृतकों में नौ वर्षीय राजा बाबू और डेढ़ वर्ष सोनू कुमार शामिल है। बीमार बच्चों में से कुछ बच्चों का इलाज निजी नर्सिंग होम और कुछ का पी एस सी में चल रहा है। ज्ञात हो कि शुक्रवार को ए एन एम ने गावं के बच्चों को मिजिल्स और जापानी इसफ्लाइटिस का इंजेक्शन दिया। इंजेक्शन लगने के बाद शाम होते-होते सभी बच्चों को उलटी व दस्त शुरू हो गया। इसके बाद शनिवार की सुबह राजा बाबू और सोनू कुमार ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अवराई पी एस सी प्रभारी को सुचना दिया लेकिन सुचना के सात घंटा बाद भी स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी घटनास्थल पर जाना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।