बिहार राज्य के जमुई जिले से मोबाइल वाणी के संवाददाता रजनीश कुमार जी ने मोबाइल वाणी द्वारा मलेरिया विषय पर चलाए जा रहे अभियान के सम्बन्ध में समाज सेवी शिव शंकर जी से बात-चीत की। शिव शंकर जी ने बताया की मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है जो मादा एनोफ़िलीज़ मच्छर के काटने से होता है।यदि सही समय पर इसका इलाज ना होने पर मस्तिष्क ज्वर का भी कारण होता है और अक्सर मौत होती है।इससे बचाव के लिए कूड़ा-कचरा का सही निष्पादन हो और कहीं अगर गड्ढे में पानी जमा हो तो उसकी सफाई करें कीटनाशक,केरोसिन और नीम के तेल का प्रयोग करें।