बिहार राज्य के मधुबनी जिले से संवाददाता टी.एन.ब्रह्मऋषि ने मलेरिया के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए राजकीय मध्य विद्यालय सतगढ़ा के शिक्षक संतोष कुमार जी से बात की इन्होने बताया की मलेरिया एक मच्छर जनित रोग है और गंदगी से फैलती है खास तौर पर गंदे पानी के जमाव से होता है,जल जमाव से मच्छर पनपते हैं और इन मच्छरों के काटने से मलेरिया होता है।मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी का परयोग करें।साफ़-सफाई रखें और अपने बच्चों को भी मलेरिया के कारणों एवं उस से बचने के उपाय से अवगत कराएं इन्होने बताया की इनके स्कूल में साफ़-सफ़ाई का विशेष ख़याल रखा जाता है विद्यालय के चारों तरफ जल जमाव न हो इसका ध्यान रखते हैं और बच्चों को भी इस सम्बन्ध में जागरूक करते हैं।