बिहार राज्य के मधुबनी जिले से संवाददाता टी.एन.ब्रह्मऋषि ने मलेरिया के सम्बन्ध में सतघरा मध्य विद्यालय की शिक्षिका कंचन कुमारी से बात-चीत की ,कंचन जी ने बताया की मलेरिया एक खतरनाक बीमारी है जो मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है।इस से बचने के लिए मच्छर दानी लगा के सोना चाहिए, घर के आस-पास साफ़ - सफाई रखना चाहिए,कुल बर्तनों में पानी जमा न होने दे तथा आस पास कूड़ा कचड़ा जमा न होने दें खुले में शौच न करे शौचालय का प्रयोग करें ,पशुओं के गोबार या मल को साफ़ कर देना चाहिए। हमरे देश में अभी भी लोग जागरूक नहीं हैं और अपने बच्चों को घर के आस -पास शौच कराते हैं जिससे की गन्दगी फैलती है इसलिए अपने बच्चो को शौचालय का प्रयोग सिखाएं। और अपने देश को मलेरिया मुक्त बनायें