मधुबनी जिले के अन्दराठड़ी प्रखंड के सहोरिया मध्य विद्यालय में शिक्षिका सुनीता मिश्रा से मलेरिया बारे में बात-चित कर रहे है जिसमे सुनीता जी ने बताया कि मलेरिया मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है। इस से बचाव के लिए अपने घरों के आस पास गन्दगी पनपने नहीं देना चाहिए ,हर तरफ साफ़ -सफाई करना चाहिए , पानी का जमाव नहीं होने देना चाहिए , ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने आस- पास को साफ-सुथरा रखें ताकि मच्छर न पनप सके । मच्छर से बचने के लिए मच्छर दानी का प्रयोग जरूर करे । अपने घर और घर के आस-पास समय -मय पर डी.डी.टी का छिड़काव करना चाहिए।मच्छर से बचने के लिए मच्छर बत्ती का प्रयोग न करें इसका धुआं स्वस्थ के लिए हानिकारक होता हैं.