बिहार राज्य के मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड से टी.एन.ब्रम्हऋषि जी सतगारा मध्य विद्यालय के शिक्षिका कविता झा जी से मलेरिया होने के कारण और बचाव के बारे में बात-चित कर रहे है जिसमे कविता जी ने बताया की मलेरिया मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है। मलेरिया में ठण्ड के साथ बुखार आता है,मलेरिया के रोकथाम के लिए अपने घर और अपने घर के आस पास की साफ़-सफाई करना चाहिए साथ ही कहीं भी कूड़ा जमा न होने देना चाहिए। समय-समय पर डी.डी.टी का छिड़काव करते रहना चाहिए।