जिला मधुबनी से टी.एन.ब्रम्हऋषि जी बाबूबरही प्रखंड के सतघरा मध्य विद्यालय के शिक्षक जय कुमार शाह जी से मलेरिया होने के कारण और बचाव के बारे में बात-चीत कर रहे है जिसमे जय कुमार शाह जी ने बताया की मलेरिया मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है।और इस बीमारी से बचने के लिए सारे शिक्षक छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर अपने स्कूल के अगल-बगल के कूड़ा-करकट की साफ-सफाई करते है और हमेशा विद्यालय परिसर को साफ़ रखते है।ताकि मच्छरों के प्रकोप से बचे रहे।जितने भी दवा छिड़काव करने वाले आते है यहाँ के शिक्षक अपने विद्यालय परिसर,चापाकल के नजदीक छिड़काव कराते है। और ये सारे शिक्षक बच्चो को भी सलाह देते है की रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे ताकि मच्छर ना काटे और बीमारी ना फैले।