जिला मधुबनी से टी.एन.ब्रम्हऋषि जी अंधराठाढ़ी प्रखंड के सहुरिया मध्य विद्यालय के शिक्षक उपेन्दर जी से मलेरिया होने के कारण और बचाव के बारे में बात-चीत कर रहे है जिसमे उपेन्दर जी ने बताया की मलेरिया मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है।जिसकी रोकथाम और बचाव के लिए हमें अपने आस-पास साफ़-सफाई रखने की जरुरत है।और साफ़-सफाई के साथ-साथ ब्लीचिंग का भी छिड़काव कर मच्छरों को पनपने से रोका जा सकता है और इस बीमारी से बचा जा सकता है।